Post Views 21
May 23, 2025
उदयपुर। ऋषभदेव स्थित नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। बताया गया कि नवविवाहित पवन पटेल और उनकी बुआ नैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। पवन तीन दिन पहले ही विवाह बंधन में बंधे थे। वे अपनी पत्नी रेश्मा, बुआ नैना देवी, और अन्य परिजनों के साथ तीन कारों में अहमदाबाद से पुष्कर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में हादसा हो गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गएं हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ। घायलों को पहले ऋषभदेव हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से सभी को उदयपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि टक्कर किस वाहन से हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के बाद ही दुर्घटना के कारण की पुष्टि हो पाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved