Post Views 11
May 20, 2025
उदयपुर। गोगुंदा में जसवंतगढ़ के समीप आड़ी सड़क पावर हाउस के पास मंगलवार सुबह झाड़ियों में किशोरी का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को पीली पट्टी लगाकर घेराबंदी कर दी। किशोरी के दोनों हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। बाएं हाथ पर ओम का टैटू बना हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मामला बर्बरता हत्या का प्रतीत हो रहा है। बदमाशों ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के इरादे से उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस ने अज्ञात किशोरी की पहचान के लिए फोटो वायरल किया है। उदयपुर से एफएसएल की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी भादवि गुड़ा के पास भी एक लड़की का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था, जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी है। उस मामले को पुलिस ने देह व्यापार से जोड़कर जांच की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाइवे के किनारे कई होटल संचालित हो रहे हैं, जहां कथित तौर पर देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved