Post Views 11
May 16, 2025
एसपी वन्दिता राणा के निर्देश पर बांग्लादेशियों की धड़पकड़ जारी,
अभियान के तहत गंज थाना पुलिस की 5 वी कार्रवाई, लोगिया,बाबूगढ़ सहित पहाड़ी इलाको में सर्च अभियान जारी, अभी तक जिला पुलिस द्वारा 32 बांग्लादेशियों को किया जा चुका है डिटेन,
अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बांग्लादेशी महिला को डिटेन किया है। गंज थाना क्षेत्र से पकड़ी गई यह महिला बांग्लादेश से कई वर्ष पहले बेनापोल बॉर्डर क्रॉस करके भारत में आई थी और तब से अजमेर में रह रही थी। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं डीआईजी ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, सीओ लक्ष्मण राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार अवैध रूप से पहचान छुपा कर अजमेर में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अब तक एसटीएफ ने कुल 32 बांग्लादेशी डिटेन किए हैं। इनमें गंज थाना क्षेत्र से पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। टीम ने थाना गंज क्षेत्र में अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर लौंगिया क्षेत्र बाबूगढ़, नागफणी, दरगाह संपर्क सड़क, ताराशाह और गंज के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे करीब 3-4 संदिग्ध खानाबदोश को डिटेन किया था। पूछताछ में एक महिला फूलजान पुत्री अब्दुल कादिर बांग्लादेशी निकली। वह गांव धामती काना बाजार जिला शरीयतपुर ढाका बांग्लादेश की रहने वाली है। वह चोरी छिपे बॉर्डर क्रॉस करके भारत में घुस आई थी और अलग-अलग स्थानों पर रहते हुए अजमेर के नागफणी क्षेत्र में पहुंची। उसने यहां कोलकता के एक व्यक्ति से शादी भी कर ली ओर खानाबदोश के रूप में रहने लगी। फूलजान ने खुद को बांग्लादेशी होना स्वीकार कर लिया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved