Post Views 11
May 16, 2025
मलूसर बावड़ी आशागंज में सड़क किनारे बने जर्जर भवन को नगर निगम ने गिराया,
भवन पर नोटिस चस्पा करने के बावजूद भवन मालिक का कुछ पता नहीं चलने पर आज कार्रवाई को दिया अंजाम, निगम ने अपने कब्जे में लिया भवन
आगामी मानसून को मद्देनजर रखते हुए अजमेर नगर निगम द्वारा शहर में स्थित जर्जर भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को मलूसर रोड बावड़ी के नजदीक एक जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई अंजाम दी गई। नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता अरविंद दायमा ने बताया कि निगम ने एक माह पूर्व ही भवन पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन भवन मालिक द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर आज मकान को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की गई। जी +1 श्रेणी का यह भवन काफी वर्षों खाली पड़ा था और रखरखाव नहीं होने से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था। मुख्य सड़क के किनारे बने इस मकान के गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मकान मालिक का कुछ पता नहीं चलने पर आज निगम ने अपने स्तर पर ही मकान को गिराने की कार्रवाई की है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से पूर्व शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जो जर्जर भवन हैं उन्हें चिन्हित कर नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।निगम का दल ऐसे भवनों की पहचान कर इनकी पत्रावलियां तैयार करा रहा हैं।इस बार मानसून से पहले निगम ने विशेष अभियान चला रखा है। संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी जर्जर भवनों को चिह्नित कर नोटिस दिए जा रहे हैं। जवाब न मिलने पर निगम स्वयं कार्रवाई कर रहा है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved