Post Views 11
May 16, 2025
एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास बैंक कॉलोनी में सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना,
बंद मकान से एसी का इंडोर आउटडोर सहित घर के सभी नल किये चोरी, 7 दिन पहले पड़ोस में हो चुकी है एक चोरी की वारदात
एमडीएस यूनिवर्सिटी के नजदीक बैंक कॉलोनी में सूने पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर घर में लगा एयर कंडीशन का इंडोर और आउटडोर चोरी कर लिया। साथ ही घर के बाथरूम और किचन में लगे सभी महंगे नल भी चुरा लिए। चोरों ने बड़े इत्मीनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमरों से तकिये उठकर बाथरूम में ले जाकर उस पर बैठकर चोरी की है। वही छत पर लगा एसी का भारी भरकम आउटडोर तक चुरा लिया गया। मकान मालिक लक्ष्मण भाटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मित्र ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि आपके घर से पानी व्यर्थ बह रहा है तो उन्होंने कहा कि घर के सभी नल बंद है बावजूद इसके वह मकान पर पहुंचे और देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सभी नल गायब हो चुके थे। कमरे में लगा एसी भी गायब था। ऐसे में आज सिविल लाइंस थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पड़ोस में चोरी की वारदात हुई थी लेकिन अभी तक चोरों की कोई धरपकड़ नहीं हो पाई है। इसलिए चोरों के हौसले बुलंद है।वहीं निगम के पार्षद निक्की तुनवाल ने बताया कि लगातार चोरी की वारदातें होती जा रही है। उनके वार्ड में खड़ी कार से स्टेपनी चोरी हो जाती है, घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी हो जाता है लगता है शहर में कोई चोर गिरोह सक्रिय है।उन्होंने कहा कि उनकी ओर से भी पुलिस को पत्र देकर ऐसे चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved