Post Views 11
May 16, 2025
उदयपुर। लेकसिटी का माहौल गुरुवार को फिर बिगड़ गया। यहां समुदाय विशेष के युवकों ने सब्जीमंडी व्यवसायी को पीटा, उसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर दी। शुक्रवार को इसके विरोध में बाजार बंद रखा गया।
दरअसल, गुरुवार देर रात धानमंडी थाना इलाके में समुदाय विशेष के 2 युवकों ने एक सब्जी विक्रेता के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास सब्जी विक्रेता सहित लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने सब्जी मंडी में आगजनी कर दी। घटना के बाद तनाव के हालात होते देख एसपी योगेश गोयल, एएसपी उमेश ओझा मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। भीड़ पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी थी। विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को धानमंडी बाजार बंद रखा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने देर रात एक आरोपी को डिटेन कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ तीज का चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला सब्जी का ठेला लगाता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे समुदाय विशेष के 2 युवक सब्जी खरीदने आए और दाम को लेकर विवाद करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों की समझाइश से मामला शांत हुआ और वे वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद दोनों बदमाश अन्य साथियों के साथ लौटे। फिर राहुल और उसके पिता सतवीर पर तलवार व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने मोर्चा संभाला। धानमंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर थानों की टीमें तैनात की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved