Post Views 61
May 16, 2025
उदयपुर। संभाग के प्रतापगढ़ में अरनोद के नागदेड़ा गांव में बुधवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस रंजिश को लेकर गांव के योगेन्द्र सिंह की धारदार हथियारों से हत्या कर की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 45 साल पहले इसी जमीन विवाद में योगेन्द्र सिंह के पिता मोहन सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि विवाद को लेकर मृतक की पत्नी अंजना कंवर और बेटा यश वर्धन सिंह थाने में पहले से ही रिपार्ट कराने पहुंचे थे। उसी दौरान उन्हें गांव से इस हत्या की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खबर फैलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव का माहौल बन गया। गांव के बुजुर्गों के अनुसार यह वही जमीन है जिसे लेकर योगेन्द्र सिंह के पिता मोहन सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि प्रशासन को पहले ही संभावित खतरे से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजन दोषियों को कड़ी सजा और पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved