Post Views 11
May 16, 2025
उदयपुर। राज्य सरकार की पहल पर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत आदिवासी क्षेत्र की बेटियों को बेहतर भविष्य मिलेगा। 100 जनजाति बालिकाओं को नीट की निशुल्क कोचिंग मिलेगी। उदयपुर के राजकीय मॉडल आवासीय विद्यालय ढीकली में मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इसका शुभारंभ किया। इसके लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध व प्रशिक्षण संस्थान और फिजिक्स वाला विद्यापीठ उदयपुर के बीच एमओयू.हुआ है। इस मौके पर टीएडी आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त गितेश मालवीय, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, फिजिक्स वाला के डायरेक्टर रितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved