Post Views 41
May 15, 2025
ब्यावर(अजमेर)-डीएसटी व सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई,देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, देह व्यापार में लिफ्ट दो युवक और पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार
आरोपी नुन्द्री महेन्द्रतान निवासी गोविंद व गचिना जतारा MP निवासी शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, आरोपी किराए के मकान में चला रहे थे देह व्यापार, डीएसटी टीम की विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई,गिरफ्तार महिलाओं में दो विदेशी नागरिक थाईलैंड निवासी,एसपी श्याम सिंह व ASP भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में, CO सिटी राजेश कसाना के नेतृत्व में महीप थाना अधिकारी, विद्या मीणा की टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम,कार्रवाई में डीएसटी के ASI रामजस ने निभाई अहम भूमिका
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved