Post Views 11
May 15, 2025
सोमनाथ महादेव धाम नाथ जी की बगीची शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर पर श्री श्री 1008 योगी शंभू नाथ जी के शिष्य योगी गोवर्धन नाथ जी ने गुरुवार को अपनी 11वीं अग्नि तपस्या शुरू की
जगत कल्याण और मानव कल्याण के उद्देश्य को लेकर तप्ती धूप की तपिश में 11 अग्नि कुंडो के बीच 3 घंटे प्रतिदिन होगी अग्नि तपस्या, 5 जून को होगा समापन
श्री सोमनाथ महादेव धाम नाथ जी की बगीची शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर पर श्री श्री 1008 योगी शंभू नाथ जी के शिष्य योगी गोवर्धन नाथ जी ने गुरुवार को अपनी 11वीं अग्नि तपस्या शुरू की । साधु संतों व विशिष्ट अतिथियों द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर गुरुवार 15 मई 2025 को दिन में 12:15 बजे चारों तरफ 11 अग्निकुंड प्रज्वलित किए और बीच में आसन पर योगी गोवर्धन नाथ जी विराजमान हुए।यह तपस्या प्रचंड सूर्य की तपष में प्रतिदिन 3 घंटे की रहेगी और आप 3:15 बजे अपने आसान से उठाएंगे। यह तपस्या 21 दिन बाद गुरुवार 5 जून 2025 को समाप्त होगी। योगी गोवर्धन नाथ जी इससे पूर्व 10 अग्नि तपस्या आए पूर्ण कर चुके हैं उनके प्राण 12 अग्नि तपस्या करने का है इस बार यह 11वीं अग्नि तपस्या है जो अजमेर के सोमनाथ महादेव बगीची में की जा रही है इस अग्नि तपस्या का उद्देश्य भारत में शांति बनी रहे भारत का वैभव बना रहे प्राणियों में सद्भावना बनी रहे सभी सुख शांति के साथ रहे इसी उद्देश्य को लेकर इस अग्नि तपस्या को किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved