Post Views 11
May 15, 2025
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं का संत करेंगे जन जागरण
संतों ने किया सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडित ध्वज का विमोचन
सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु के संयोजक तरुण वर्मा, अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 15 मई गुरुवार से आगामी 21 दिवस तक संतो द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं को नरवर से देवेर के मध्य 52 कोस के मध्य स्थित गांव गांव ढाणी ढाणी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशजों में बताया जाएगा और पुस्तक वितरण की जाएगी।
इससे पूर्व संत श्री गोवर्धन महाराज, साध्वी अनादि सरस्वती सहित अनेकों संतों के द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडित भगवा ध्वज का विमोचन किया गया एवं शंभू नाथ मंदिर नाथों की बगीची पर ध्वजारोहण किया गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved