Post Views 61
May 5, 2025
उदयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को दो दिवसीय मेवाड़ दौरे पर पहुंचे। वे इस दौरान उदयपुर में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी के विधायक रिश्वत प्रकरण, पहलगाम आतंकी हमला और जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात रखी। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि एक तरीके से पाकिस्तान का यह भारत पर आक्रमण है, जिसका जवाब देने का समय आ चुका है। घटना के बाद से कांग्रेस पार्टी ने पूरे भाव से केंद्र सरकार को समर्थन दिया है, जो भी उचित कार्रवाई हो, सरकार को वह करनी चाहिए। जातिगत जनगणना पर कहां कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की जो घोषणा की है। इस मांग को कांग्रेस पार्टी लंबे समय से उठा रही थी। पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी यह मांग उठाई थी। जाति की जनगणना के बाद यह पता चले कि लोग किस हालत में हैं। लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved