Post Views 11
May 1, 2025
उदयपुर। एसीबी चित्तौडगढ़ ने कार्रवाई करते हुए सलूंबर जिले के लसाड़िया थाने के कांस्टेबल किशन लाल शर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी शिकायत मिली थी कि कांस्टेबल किशन लाल शर्मा ने परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके की एसएचओ के नाम से मंथली के रूप 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबीं चित्तौडगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई की। कार्रवाई में एसएचओ के नाम से मथंली के 7 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved