Post Views 61
May 1, 2025
उदयपुर। शहर के आसपास पहाड़ियों में आग लगने के सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब शहर के खेलगांव के पास वाली पहाड़ियों में आग लग गई है। आग से उठता धुआं रघुनाथपुरा, चित्रकूट नगर, आरटीओ जैसे बड़े कस्बे से दिखाई दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आग पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगी हुई है, लेकिन धीरे धीरे हवा से फैलती जा रही है। वहीं आग लगने के कारण कई वन्यजीव और पक्षी आग से दूर अन्य जगह पर जाते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही पहाड़ी के बाद एक कच्ची बस्ती भी है, लेकिन अभी आबादी क्षेत्र से आग दूर है। लोगों से फायर ब्रिगेड कार्यालय में फोन कर सूचना दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved