Post Views 131
April 30, 2025
पुष्कर तीर्थ नगरी में वैशाख माह की अक्षय तृतीया पर जहाँ उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम में भगवान के कपाट खुले वही तीर्थनगरी पुष्कर के बड़ी बस्ती और छोटी बस्ती स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना और महाआरतीया हुई ।
पुजारी विमल चूंडावत ने बताया कि बड़ी बस्ती स्थित प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में भी आज दिन भर विशेष पूजा अर्चना और महाआरती का दौर चला ।राजकुमार चूंडावत ने बताया कि कल सुंदरकांड का पाठ हुआ ।रविकांत चूंडावत ने बताया कि आज तीन अलग अलग श्रृंगार हुए ।पुजारी मुकेश पाराशर, राजकुमार पाराशर, कमल पाराशर, निर्मल पाराशर, रविकांत पाराशर, अमित पाराशर, सुमित पाराशर ने भक्तों का स्वागत किया ।
इसी तरह छोटी बस्ती में वराह मंदिर के पास स्थित प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में आज प्रातः,दोपहर महाआरती हई और शाम को भी महाआरती होगी ।सुबह चने की दाल,ककड़ी दोपहर मे चावल, घी,बुरा शक्कर और शाम को आटे के सतु और पंचामृत का भोग लगाया गया।कल मंदिर में फूल बंगला सजाया गया ।पुजारी शिवस्वरूप महर्षि,विजयस्वरूप महर्षि और ज्योतिस्वरूप महर्षि ने बताया कि आज पूरे दिन मंदिर द
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved