Post Views 41
April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शुरू कर दी है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक जारी है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोभाल मौजूद हैं।सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के स्केच जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो इस समय पाकिस्तान में मौजूद है।
हमले में कुल 5 आतंकी शामिल थे, जिनमें 2 स्थानीय और 3 पाकिस्तानी आतंकी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस हमले की जांच के तहत सैकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। TRF ने इससे पहले भी घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 विदेशी नागरिक (नेपाल और UAE से) और 2 स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। शेष मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 4 आतंकियों को दिखाया गया है। हालांकि, सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने अभी इस वायरल तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिर्फ तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं।यह हमला 2019 के पुलवामा फिदायीन हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। तब CRPF के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved