Post Views 71
March 28, 2025
भीलवाड़ा राजस्थान दिवस एवं वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए एक सशक्त, समर्थ, समृद्ध एवं अग्रणी राजस्थान के निर्माण के लिए संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (RJHS) का शुभारंभ किया और चिकित्सा ऐप लॉन्च किया जिससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
राजस्थान दिवस अब हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि अब से हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा, जो कि 30 मार्च 1949 को वृहद् राजस्थान के गठन की ऐतिहासिक तिथि है। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित राजस्थान के एकीकरण में योगदान देने वाली विभूतियों को नमन किया गया।
पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना एवं चिकित्सा ऐप का शुभारम्भ,मरीज को मिलेगी घर बैठे अपॉइंटमेंट:मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के प्रहरी और चौथा स्तंभ हैं। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका अहम है। उनके श्रम और समर्पण को सम्मान देते हुए हमारी सरकार ने पत्रकार हेल्थ कवरेज (आरजेएचएस) योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है। इससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के आज जारी हुए दिशा-निर्देश शहरों को और अधिक समृद्ध और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है
सुशासन को बताया प्रगति की कुंजी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास – यही हमारा सुशासन का मंत्र है। हमारी सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।
उन्होंने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए ₹35 लाख करोड़ के MoU, जल जीवन मिशन, राम जल सेतु परियोजना, और यमुना जल समझौते का भी उल्लेख किया।
विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारीनगरीय विकास विभाग के डेलीगेशन ऑर्डरफायर एनओसी प्रक्रिया का सरलीकरणनए जिलों में DMFT का गठनहरित अरावली विकास परियोजनाअन्नपूर्णा भण्डाररजिस्ट्रार कार्यालय अब सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगासभी जिलों की पंचगौरव पुस्तिका का विमोचन
पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, पेपर लीक, जल संकट और आर्थिक कुप्रबंधन का पर्याय रहा। उन्होंने इन्वेस्टमेंट समिट को "सिर्फ दिखावा" बताया और अपनी सरकार की कार्यशीलता पर जोर दिया।सम्मान और संवाद: मुख्यमंत्री शर्मा ने चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बीकानेर और जयपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया और योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved