Post Views 11
March 26, 2025
राजस्थान हाईकोर्ट को मंगलवार 26 मार्च को चार नए न्यायाधीश मिले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए आनन्द शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह नियुक्तियां राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं।
नई नियुक्तियों से न्यायालय में लंबित मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया को गति मिलेगी और आमजन को न्याय मिलने में सुविधा होगी। न्यायिक क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले इन चारों जजों के चयन को कॉलिजियम की सिफारिशों के बाद अंतिम मंजूरी मिली है।
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में पहले से ही न्यायाधीशों की संख्या में कमी के कारण कई मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही थी। ऐसे में यह नियुक्तियां न्यायिक प्रक्रिया को संतुलित बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved