Post Views 01
March 24, 2025
महलों के अंदर निर्माणाधीन पानी की टंकी को यथावत रखे सरकार - नगर कांग्रेस अध्यक्ष तोषनीवाल
शाहपुरा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में महलों के अंदर स्थित सुनसान पड़े रानी महल के कोने में इन दोनों चार लाख किलो लीटर की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवालंकी अगुवाई में उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा टंकी वही बनाये जाने के समर्थन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने बताया गया कि नगर में टंकी को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं है एवं टंकी निर्माण यथावत रहना चाहिए साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप महावीर जीनगर ने बताया कि वर्षों से वीरान पड़े हुए रानी महल के एक कोने में टंकी का निर्माण किया जा रहा है आमजन भावना के अनुरूप शीघ्र काम पूरा होना चाहिए।
पार्षद हमीद खा ने बताया कि परकोटे के अंदर करीब 40% आबादी निवास करती है जिनकी दैनिक जल की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए यह टंकी बनाई जा रही है क्योंकि महलों के बाहर बनी हुई टंकी क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यह स्थान शाहपुरा में ऊंचाई पर है जिसकी वजह से टेल तक पानी पहुंचाना संभव हो पाएगा।
पार्षद डॉ. इशाक खान ने बताया कि शहर में इस टंकी से पानी की आपूर्ति होती है जिसमें महलों के पीछे, धुलकोट, बारी मोहल्ला, धाकड़ मोहल्ला, नजर बाग, नजर का भाटा,बांडी मोहल्ला, एजेंसी मोहल्ला, सदर बाजार, सिंचाई विभाग रोड आदि मुख्य क्षेत्र हैं इसलिए पानी की टंकी वही महल में बनानी चाहिए जिससे सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। प्रत्येक व्यक्ति की जनभावना यह है की टंकी यही बने जिससे लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सभी मानकों को तय करके ही उनके वार्ड में इस टंकी का निर्माण हो रहा है लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहीं पर टंकी बने ऐसी जनभावना है। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, पार्षद हमीद खान, पार्षद डॉ. इशाक खान, वरिष्ट नेता अशोक भारद्वाज, रमेश शर्मा,जगदीश श्रोत्रिय अजय मेहता ओम थारवानी, पूर्व पार्षद सद्दीक पठान, शंकर खटीक, प्रभु सुगंधि, मदन सर्वा, उस्मान छिपा, ताजुद्दीन उस्ता, इरफान खान, पूर्व सरपंच कालूराम मीणा,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी आशीष भारद्वाज,दुर्गालाल शर्मा,अभिषेक सोनी,रजत जेन,पप्पू खान, अधिवक्ता शरीफ मोहम्मद, धनराज जीनगर छोटू नीलगर,आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved