Post Views 01
March 24, 2025
उदयपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने युवकों को पीटा, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को भी आई चोटें, तनाव
उदयपुर । शहर के सूरजपोल थाना इलाके के नाडा खाडा इलाके में एक युवक के साथ समुदाय विशेष के युवकों ने मारपीट कर दी, इसमें दो-तीन लोगों को चोट आई है। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। ऐसे में सूरजपोल और धान मंडी थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा है। सूचना मिलती ही हिंदू संगठन से जुड़े हुए कई युवा भी मौके पर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करने लगे। ऐसे में पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है। इस बीच नाडा खाडा, नेहरू बाजार और सूरजपोल इलाके में बाजार भी बंद करवाए गए। बताया गया कि इस मारपीट में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी शक्ति सिंह के भी चोट आई है। इसके अलावा एक-दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि नेहरू बाजार में दो पक्षों के बीच में सुबह वहां टकराने पर विवाद हुआ था। इसके कुछ घंटे बाद में कुछ लोग आए और जिससे वहां का विवाद हुआ था। युवक के साथ में मारपीट करने लग गए। वहीं पास में खड़े शक्ति सिंह ने छुड़ाने का प्रयास किया, उनके साथ में भी मारपीट की गई। यह भी आरोप है कि वहां पत्थर बाजी भी हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved