Post Views 41
March 18, 2025
कृषि मंत्री और अलवर जिले के प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा, साइबर क्राइम और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि "मैं फोन टैपिंग की स्पीड से भी तेज दौड़ता हूं। मैं जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने से पीछे नहीं हटूंगा।"एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द हो। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 17 पेपर लीक हुए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।वर्तमान सरकार ने अब तक 50 सब-इंस्पेक्टर समेत 35 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। "हम इन मुद्दों को मरने नहीं देंगे, न्याय होगा।"साइबर क्राइम पर बड़ा बयान: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार ने साइबर क्राइम पर ध्यान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि हमने आते ही साइबर अपराधों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नौगांवा सहित कई इलाकों में निर्दोष लोगों पर जबरन केस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे।
नौगांवा में बच्ची की मौत पर बयान: अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नौगांवा में बच्ची की मौत का मामला बेहद संवेदनशील है।इसमें जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा किकानून सबके लिए बराबर है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप: अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार थानों में अपने खास लोगों की तैनाती कर प्रशासनिक भ्रष्टाचार को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की तैनाती का मकसद आम जनता को परेशान करना था, इस पर कार्रवाई होगी।
एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर रद्द करने की मांग।साइबर क्राइम के नाम पर निर्दोषों पर दर्ज मामलों की समीक्षा होगी।नौगांवा में बच्ची की मौत के दोषियों पर होगी कार्रवाई।प्रशासन में राजनीतिक भर्तियों और पुलिस तैनाती पर उठाए सवाल।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved