Post Views 51
March 16, 2025
जयपुर जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दिन में पांच बार बजने वाले तेज लाउडस्पीकर को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिरदर्द बन चुकी है और माइग्रेन जैसी बीमारियों को बढ़ा रही है।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में उठाया मुद्दा
विधायक बालमुकुंदाचार्य भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में बोल रहे थे, जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से इस समस्या के कानूनी समाधान की अपील की।
उन्होंने कहा कि आप अधिवक्ताओं के पास मेरी ओर से एक केस लेकर आया हूं। यह समस्या दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर बजने की है, जिससे कई लोगों को माइग्रेन और सिरदर्द होता है। कृपया इसे कानूनी रूप से हल करें।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किया समर्थन
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने विधायक बालमुकुंदाचार्य की बात का समर्थन किया और कहा कि जयपुर में बढ़ती रोहिंग्या आबादी और ई-रिक्शा संचालन भी गंभीर समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या भी जल्द हल होनी चाहिए, क्योंकि यह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।
कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं और अधिवक्ताओं की भागीदारी
इस होली मिलन समारोह में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के अधिवक्ता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, मेयर कुसुम यादव, सीएम के मीडिया समन्वयक आनंद शर्मा, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, एएजी सुरेंद्र सिंह नरूका, अधिवक्ता खेमचंद शर्मा, भुवनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता शामिल हुए।
विधायकों पर चुटकी, वकीलों के लिए ज्यादा केस चलने की उम्मीद
अरुण चतुर्वेदी ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पर मजाकिया लहजे में कहा कि वकीलों के लिए क्लाइंट का होना बहुत जरूरी है। टेक्सैशन से लेकर सिविल विवाद चलते रहने चाहिए, जिससे अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा काम मिलता रहे।"
ब्रज और शेखावाटी की रंगत में सजी होली
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत ने बताया कि होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उत्साह से भाग लिया।सह संयोजक अशोक सिंह शेखावत ने कहा कि फूलों की होली से ब्रज की संस्कृति को जीवंत किया गया।शेखावाटी के धमाल और ढूंढाड़ी संस्कृति की झलक ने कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया।
लाउडस्पीकर पर कानूनी समाधान की माँग बढ़ी
इस बयान के बाद, लाउडस्पीकर बजाने की समय-सीमा और ध्वनि प्रदूषण से जुड़ी कानूनी कार्रवाई पर चर्चा तेज हो सकती है। अधिवक्ताओं ने इस विषय पर संवैधानिक और कानूनी पहलुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved