Post Views 81
March 16, 2025
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम और जनसमस्याओं का समाधान
मुहामी, 16 मार्च 2025: राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को अपने मुहामी निवास पर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान मंत्री श्री रावत ने क्षेत्रवासियों की जन समस्याओं को सुना और समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास और जनकल्याण को बढ़ावा देना है।
इसके बाद, मंत्री श्री रावत मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम "फागोत्सव" में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को होली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने कहा, "यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारा रंगीला राजस्थान खुशहाली, समृद्धि और उत्साह से भरपूर रहे। यह पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में आनंद और उल्लास लाए, ऐसी मंगलकामना करता हूँ।"
मंत्री श्री रावत ने आगे बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और जनता की भलाई के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उनका यह विश्वास है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में हर नागरिक की खुशहाली सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, मंत्री श्री रावत ने जयपुर स्थित अपने आवास पर अजमेर देहात के जिला अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत और जिला पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं। मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की और उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है।
यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार के संवेदनशील और सशक्त नेतृत्व को और मजबूत करने का प्रतीक बन रहा है, जिसमें हर नागरिक की आवाज सुनी जाती है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved