Post Views 21
March 15, 2025
धुलंडी के अवसर पर जयपुर के मानसरोवर में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। शुक्रवार को सेक्टर 12 कावेरी पथ स्थित मंदिर से इस शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जयपुर सांसद मंजू शर्मा और वार्ड 83 की पार्षद अरुणा ने भोलेनाथ की आरती कर बारात को रवाना किया।
नंदी पर विराजमान शिव, आकर्षण का केंद्र बनी झांकियां
बारात में भगवान शिव नंदी पर सवार थे, जबकि अघोरियों की टोली और राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर समिति द्वारा सभी बारातियों का स्वागत जलपान कराकर किया गया।
मानसरोवर की सड़कों पर भक्ति की छटा
शिव बारात ने सेक्टर 12 से मध्यम मार्ग, स्वर्ण पथ, किरण पथ, रजत पथ होते हुए वीटी रोड तक का सफर तय किया। मार्ग में व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया।
भोलेनाथ-पार्वती विवाह का आयोजन
वीटी रोड पर पहुँचकर भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।
विशिष्ट अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
इस भव्य आयोजन में विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ. मेगंदर शर्मा और पिंजौर गोशाला के डॉ. अतुल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रिंकू अग्रवाल ने सांसद मंजू शर्मा और पार्षद अरुणा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
2011 से चली आ रही परंपरा, धार्मिक परंपराओं को सहेजने का प्रयास
संयोजक रिंकू अग्रवाल ने बताया कि यह परंपरा 2011 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य समाज में एकता बनाए रखना और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखना है।
मानसरोवर में हर साल धुलंडी पर शिव बारात का आयोजन
इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भक्ति संगीत, डीजे और शिव तांडव की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। यह बारात जयपुरवासियों के लिए एक पवित्र आयोजन बन चुकी है, जिसे हर साल धुलंडी पर निकाला जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved