Post Views 31
March 12, 2025
जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने शादी और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 23.85 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान देहरादून स्थित क्लेमेंट टाउन निवासी विक्की नाहर (40) और सन्नी नाहर (33) के रूप में हुई है।
कैसे दिया ठगी को अंजाम? शादी की वेबसाइट पर युवती से संपर्क: मुख्य आरोपी सन्नी नाहर ने खुद को अविवाहित बताया और विदेश मंत्रालय में इमिग्रेशन अधिकारी पद पर कार्यरत होने का झूठा दावा किया।व्हाट्सएप पर फर्जी इमिग्रेशन विभाग का परिचय पत्र भेजा और शादी का झांसा देकर बातचीत करने लगा।बाद में पता चला कि सन्नी नाहर पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
नौकरी और वर्किंग वीजा का लालच:सन्नी और उसके भाई विक्की नाहर ने पीड़िता के भाई-बहन को विदेश मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।सन्नी ने खुद को साक्षात्कार कमेटी का सदस्य बताया और इंटरव्यू के बहाने पैसे मांगे।ऑस्ट्रेलिया का वर्किंग वीजा दिलाने की बात कहकर पीड़िता से 23.85 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।पीड़िता का क्रेडिट कार्ड भी ले लिया और उसका इस्तेमाल किया।
पुलिस ने 48 घंटे में आरोपियों को पकड़ा:डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों से ठगी गई रकम और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।
अब क्या होगा?
पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है।अगर किसी और के साथ भी ठगी हुई है, तो नए मामले सामने आ सकते हैं।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
शादी और नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो भाइयों को जयपुर पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved