Post Views 01
March 12, 2025
जयपुर आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को कोचिंग स्टाफ के साथ वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज सिमरोन हेटमायेर पहुंचे, वहीं मंगलवार को पांच और खिलाड़ी पिंकसिटी पहुंचे।
जयपुर पहुंचे खिलाड़ी:
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा,तुषार देशपांडे, वैभव रघुवंशी,कुणाल सिंह राठौड़
राजस्थान रॉयल्स की तैयारी शुरू
राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार से एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करेगी।फ्लड लाइट में 6 बजे से 10 बजे तक ट्रेनिंग सेशन होगा।हेतमायेर ने सोमवार और मंगलवार को जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ की देखरेख में बैटिंग प्रैक्टिस की।टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ और कुछ अन्य खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की बस तैयार, खिलाड़ियों का इंतजार
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांडेड बस टीम होटल के बाहर तैयार खड़ी है।खिलाड़ियों को स्टेडियम तक लाने और वापस ले जाने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है।
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की तैयारी जोरों पर
टीम के नेट सेशन और फिटनेस ट्रेनिंग पर जोर दिया जाएगा।राजस्थान रॉयल्स की पहली प्रैक्टिस मैच के लिए रणनीति जल्द फाइनल होगी। आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और एसएमएस स्टेडियम में आज से फ्लड लाइट में ट्रेनिंग शुरू करेंगे। टीम का माहौल जोश से भरा हुआ है, और प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्सुक हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved