Post Views 71
March 11, 2025
जयपुर राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को लेकर सवाल उठाया। इस पर उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के मापदंडों की जानकारी दी।
विपक्ष की आपत्ति – ‘सही जवाब नहीं मिला’
कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और उनके लिए आवंटित बजट पर जानकारी मांगी। सही जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
बजट खर्च पर तीखी बहस
रोहित बोहरा ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए बजट खर्च करने को लेकर सरकार से जवाब मांगा।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे मूल प्रश्न से अलग बताते हुए कहा कि इस पर अलग से जानकारी दी जा सकती है। इस पर रोहित बोहरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि "आपने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है।
सरकार का जवाब – 365 केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति जारी
दिया कुमारी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है।इन केंद्रों के लिए उपनिदेशकों से आवश्यक बजट हेतु रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे वित्त विभाग को भेजा जाएगा।
विधानसभा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और बजट खर्च को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां विपक्ष ने सरकार पर नीतिगत विफलता का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने 365 नए केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार जल्द ही इन केंद्रों की स्थापना पर ठोस कार्रवाई करेगी या यह बहस सिर्फ सदन तक सीमित रह जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved