Post Views 41
March 11, 2025
जयपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद ACB ने लंबे समय से उन पर नजर रखी थी।
छापेमारी में मिले चौंकाने वाले सबूत
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के पास जयपुर के पॉश इलाकों में 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा प्लॉट मिले।6.25 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां और निवेश का खुलासा हुआ।ACB की 5 टीमें इस छापेमारी में जुटी हैं।जेडीए कार्यालय में तलाशी के साथ-साथ एक टीम चाकसू नगर पालिका में भी जांच कर रही है।मौके पर मिले नकद की गिनती के लिए कैश काउंटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ACB का बयान: जांच में और बड़े खुलासे संभव
ACB अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभी जारी है और आने वाले समय में और भी बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं। JDA अधिकारी की अकूत संपत्ति और बेहिसाब संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
क्या हो सकता है आगे?
अगर अभियंता की संपत्ति आय से अधिक पाई जाती है, तो उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।ACB अब उनकी संपत्तियों और निवेश की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।सरकार और JDA में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत मिल सकते हैं।
ACB की यह छापेमारी जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में भ्रष्टाचार की एक और परत खोल रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved