Post Views 141
March 9, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोटराय माता मंदिर में शत्रु विनाशक यज्ञ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने देश की सुरक्षा, प्रदेश की खुशहाली और भारतीय जनता पार्टी की सफलता के लिए प्रार्थना की।
भाजपा संगठन में नई भूमिका पर दिया कड़ा जवाब
जब उनसे भाजपा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा -
"ये सब चीजें यहां बता दूंगी तो फिर क्या मजा आएगा।"
मंदिर में देश के जवानों के लिए विशेष प्रार्थना
राजे ने कहा कि मां की कृपा से कमल खिलता रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ता रहे। उन्होंने अपनी मां राजमाता विजयराजे सिंधिया को याद करते हुए कहा कि "विचारधारा का जो दीपक मेरी मां ने जलाया था, उसकी लौ लगातार तेजी से बढ़ती रहे।"
अचानक पहुंचे समर्थक और कार्यकर्ता
वसुंधरा राजे बिना किसी सूचना के तनोटराय माता मंदिर पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इसकी खबर लगी, वे भारी संख्या में वहां पहुंच गए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
सेना और BSF के जवानों के साथ की पूजा
इस दौरान मंदिर में भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान भी मौजूद रहे। राजे ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों की कुशलता और सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की।
तनोटराय माता मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
तनोट माता मंदिर राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास स्थित है और यह 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान चमत्कारी रूप से बम विस्फोटों से सुरक्षित रहा था। भारतीय सेना और बीएसएफ इस मंदिर की विशेष सुरक्षा करती है और यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved