Post Views 21
March 7, 2025
पाली जिले के रोहट वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक कुंदन सिंह (निवासी जोधपुर) की तीन मार्च को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पति की मौत के सदमे में पत्नी विनोद कंवर भी टूट गई और दो दिन तक गहरे सदमे में रहने के बाद बुधवार को उसकी भी तबीयत बिगड़ गई।
परिजन जब विनोद कंवर को लेकर जोधपुर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह दुखद समाचार परिवार और रिश्तेदारों तक पहुंचा, घर में कोहराम मच गया। दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अब अस्वस्थ दादी पर आ गई है।
कुंदन सिंह पाली जिले के रोहट वन विभाग में वनरक्षक पद पर कार्यरत थे।3 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई।पति की मौत के बाद पत्नी विनोद कंवर सदमे में चली गई और लगातार दो दिन तक कुछ नहीं खाया।6 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उसे जोधपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कुछ समय पहले ही कुंदन सिंह की मां का हार्ट ऑपरेशन हुआ था, जो पहले से अस्वस्थ थी।अब परिवार में दो छोटे बच्चों की पूरी जिम्मेदारी दादी पर आ गई है।विनोद कंवर का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया।
कुंदन सिंह की मौत से परिवार बिखर गया है।बच्चों की परवरिश और देखभाल को लेकर परिवार चिंतित है।सरकारी सहायता और मुआवजे की उम्मीद की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved