Post Views 141
March 6, 2025
48 घंटे से धधक रही सज्जनगढ़ सेंचुरी, आग पहुंचने लगी आबादी क्षेत्र में, खाली कराए घर, 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका
उदयपुर। शहर की सज्जनगढ़ सेंचुरी पिछले 48 घंटे से धधक रही है। तेज हवा और सूखी घास के कारण आग फैलती जा रही है। आग बुझाने में वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नाकाम साबित हो रहे हैं। अब यह आग आबादी क्षेत्र में पहुंचने लगी है, जिससे लोगों में दहशत है। इसे देखते हुए प्रशासन ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है। यहां करीब 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। आग अभी सज्जनगढ़ किले तक नहीं पहुंच पाई है। बायोलॉजिकल पार्क से भी करीब एक किमी दूर है। इन दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। आपको बता दें कि मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे गोरेला पहाड़ी पर आग लगी थी। बंदर के ट्रांसफार्मर पर कूदने के दौरान तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। यह आग 1 किमी दूर उबेश्वर रोड पर झर महादेव इलाके तक पहुंच गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved