Post Views 51
March 4, 2025
सीकर विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में चल रहे फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान मंगलवार अलसुबह अचानक आग लगने की घटना सामने आई। दर्शन मार्ग पर स्थित प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
रात 3 बजे लगी आग, दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से बची बड़ी घटना
जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आस-पास के दुकानदारों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। श्याम मंदिर कमेटी की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संभावित कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच जारी
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से।
श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच घटना बनी चिंता का विषय
खाटू श्यामजी मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। जिस दुकान में आग लगी, वह खाटू श्यामजी मंदिर परिसर के मुख्य मेला मैदान के पास स्थित थी। मेले में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से स्थानीय व्यापारी और श्रद्धालु चिंतित हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved