Post Views 51
March 2, 2025
पिछोला में डूबने से बीटेक स्टूडेंट की मौत, सिंघानिया यूनिवर्सिटी का छात्र था मृतक
उदयपुर। शहर की पिछोला झील में रविवार सुबह एक स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई। स्टूडेंट को डूबता देख दोस्तों ने आसपास के लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन गहराई में जाने से स्टूडेंट की मौत हो गई। मौके पर नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घंटाघर थाना एएसआई भगवान लाल भी सूचना के बाद पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई भगवान लाल ने बताया कि मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के काचिनाडा निवासी जी. सत्यनारायण के रूप में हुई है। यह स्टूडेंट भटेवर स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र था। सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। इस दौरान उसने कहा कि उसे तैरना आता है, ऐसे में वह पानी में तैरकर एक बार बाहर निकला। लेकिन फिर अपने दोस्तों को एक बार और डुबकी लगाने का बोलकर अंदर कूदा और बाहर नहीं आया। नागरिक शिक्षा विभाग की टीम से गोताखोर रवि शर्मा, विपुल चौधरी, गौरव बागोरा, भवानी शंकर, महिपाल पवार, धर्मवीर सिंह गुर्जर, उमेश सालवी और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया भी पहुंचे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved