Post Views 61
March 1, 2025
सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, 4 अरेस्ट:दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, डेढ़ हजार में जेल में पहुंची थी सिम
जयपुर
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चारों आरोपियों को जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है। सीएम को धमकी देने के मामले में पकड़े चारों आरोपी दौसा जेल में बंद थे। विधायकपुरी थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर चारों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
SHO (विधायकपुरी) बनवारी लाल मीना ने बताया- दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी रिंकू उर्फ रण्डवा (28) पुत्र पप्पूराम निवासी हरसौरा अलवर, शहजाद खान उर्फ साजिद (28) पुत्र सलीम खान निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल संजय नगर-ई झोटवाड़ा, जयनारायण (32) पुत्र हरसहाय मीणा निवासी सदर दौसा और राकेश जोशी (45) पुत्र दुर्गाप्रसाद जोशी निवासी सदर दौसा को अरेस्ट किया गया है। दौसा जेल में रिंकू उर्फ रण्डवा और शहजाद खान उर्फ साजिद दोनों ही पोक्सो के मामले में बंद है। दौसा पुलिस ने सीएम को धमकी देने के मामले में शामिल चारों आरोपियों को अरेस्ट कर दौसा जेल भेज दिया था।
1500 रुपए में जेल में पहुंचाया सिमकार्ड
सात दिन पहले श्यालवासा दौसा स्थित सेंट्रल जेल में बंदी रिंकू उर्फ रण्डवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी दी थी। दो बार कॉल कर कहा गया था- आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा। पुलिस जांच में सामने आया कि दौसा जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को देने के लिए आरोपी जयनारायण ने अपने नाम पर सिमकार्ड खरीदा था। जिसे कंपाउडर राकेश जोशी ने डेढ़ हजार रुपए लेकर जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को पहुंचाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved