Post Views 31
March 1, 2025
विधायकपुरी थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात शराब तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चार बैगों में 45 बोतल अवैध शराब मिली। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर हरियाणा से शराब खरीदकर गुजरात ले जाते थे, जहां शराब की दोगुनी कीमत पर इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
बस से जयपुर पहुंचे, पुलिस ने दबोचा
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गुजरात के रहने वाले तीन तस्करों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान डामोर पर्वत भाई (36), डामोर वनराज भाई (27) और मालीवाड़ रमेश भाई सनाभाई (20), निवासी महिसागर, गुजरात के रूप में हुई है।
सूचना मिली थी कि तीनों तस्कर हरियाणा में मानेसर, गुरुग्राम से अवैध शराब की खेप लेकर जयपुर आ रहे हैं। यहां से वे स्लीपर बस से गुजरात रवाना होने वाले थे। जैसे ही विधायकपुरी इलाके में बस से उतरे, पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया।
हरियाणा से खरीदकर गुजरात में दोगुनी कीमत पर बेचते थे शराब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीदते और गुजरात में दोगुने दाम पर बेचते थे। चूंकि गुजरात में शराबबंदी लागू है, वहां इसकी कालाबाजारी से मोटा मुनाफा होता था। स्लीपर बसों का इस्तेमाल कर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते थे, लेकिन इस बार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को धर दबोचा।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध शराब को जब्त कर आगे की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved