Post Views 91
February 24, 2025
डेयरी अध्यक्ष चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा धरने में शामिल हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी
*उत्साह के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
अजमेर (वि.)l अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष एवं अजमेर जिले से कांग्रेस पार्टी से सांसद प्रत्याशी रहे रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर विधानसभा पर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुएl भाजपा द्वारा कांग्रेस के वर्तमान छह विधानसभा सदस्य के निलंबन व भाजपा के एक मंत्री द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर आक्रोशित हैं इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया गया l इसी क्रम में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह लगभग 80 चौपाहिया वाहनों से कार्यकर्ता पदाधिकारी रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में जयपुर के लिए रवाना हुएl जयपुर से पूर्व महला में सभी ने एकत्र होकर सभा का आयोजन किया, वहां से एक साथ जयपुर में विधानसभा के लिए रवाना हुएl जिलेभर से आठों विधानसभा क्षेत्र से लगभग 800 से 1000 कार्यकर्ता,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पदाधिकारी,संगठन के पदाधिकारी जोश उमंग व उत्साह के साथ जयपुर केलिए रवाना हुए lविधानसभा के बाहर प्रातः 10:00 बजे कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जो लगभग 2:30 बजे तक जारी रहाl कांग्रेस के पदाधिकारी एवं विधानसभा सदस्य एवं पूर्व विधानसभा सदस्य ने एक स्वर में इसका विरोध करते हुए कहा कि जब तक निलंबन वापस नहीं होगा और भाजपा के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री एवं मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाएगी जब तक आगे भी उग्र आंदोलन जारी रहेगाl अजमेर से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं द्रौपदी कोहली,पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश जालीवाल माखुभाई ,अमीन भाई ब्लॉक अध्यक्ष धोलखेड़िया, शमसुद्दीन, आरिफ खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, विष्णु राजोरिया हरिप्रसाद जाटव, शामगढ़ से पूर्व सरपंच मस्तान भाई ,झाक से मानसिंह काठात,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल काठात, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धोलादाता समता काठात,बन्ना भाई ,हरराजपुरा, बंटी पदावत ब्यावर, हेमराज चौधरी, बाड़ी, सांवरलाल चौधरी, हनुतिया मंगलचौधरी धानी खेड़ा, चेतन चौधरी, राहुल चौधरी देवास, लाला भाई सरपंच देवांश रूप जी लांबा, बांदनवाड़ा सत्यनारायण भटेश्वर हतुंडी के पूर्व सरपंच रज्जाक मोहम्मद, बाबू खान एवं वहीद भाई बांदनवाड़ा, हीरालाल लोरड़ी प्रकाश , महेंद्र चौधरी शेरगढ़ मनराज चौधरी, फतेहगढ़, ओम चौधरी सिरोंज, मुकेश चौधरी हरिराम चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेl
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved