Post Views 11
February 13, 2025
उदयपुर में देर रात आग का तांडव, दवाई की फैक्ट्री में भीषण आग
दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, 7 घण्टे की मशक्कत से पाया काबू
उदयपुर। उदयपुर में बीती रात दवाई की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। यह आग मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 12 स्थित फैक्ट्री में आग लगी, जिससे अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री करीब आधा किलोमीटर के एरिया में स्थापित है। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग का विकराल रूप देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है। दमकल की गाड़ियां मीरा कला मंदिर, चेतक, हिंदुस्तान जिंक गाड़ियां भेजी गई। इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीना, सीएफओ नवनीत बग्गा सहित 20 से ज्यादा फायर मैन पहुंचे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved