Post Views 321
December 24, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली की सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं और दुकानदारों से बातचीत की और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। इस दौरे का वीडियो राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर शेयर किया।
महंगाई पर आलोचना:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने कहा कि लहसुन की कीमतें 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जिससे जनता परेशान है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार "कुंभकरण की नींद" में सो रही है और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही।
जनता की राय: सब्जी मंडी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल से बातचीत करते हुए एक महिला ने कहा, "सोना सस्ता हो गया, लेकिन लहसुन महंगा है।" राहुल ने इस पर सहमति जताई और कहा कि आम जनता को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
महंगाई और रोजमर्रा की समस्याएं: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे सामानों पर समझौता करने को मजबूर हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की मांग की।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल के सब्जी मंडी दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस समर्थकों ने इस पहल की सराहना की, जबकि भाजपा नेताओं ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved