For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 111722018
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 11 बजे बेकरी की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। |  Ajmer Breaking News: दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पत्रकारों के साथ की चर्चा,  अजमेर लिख रहा है विकास की नई कहानी – श्री वासुदेव देवनानी |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मेले के संचालन के लिए इस बार मेला कार्यालय की स्थापना कर दी गई है। |  Ajmer Breaking News: 23 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने किया स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण संबंधित निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: दिवाली पर्व के दौरान हुआ हादसा, मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी |  Ajmer Breaking News: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद चलाए गए पटाखों से कई जगह लगी आग, |  Ajmer Breaking News: आगरा गेट स्थित वैभव महालक्ष्मी मन्दिर में दीपावली पर विशेष श्रृंगार दर्शन एवं भरा मेला  |  Ajmer Breaking News: मंडल रेल प्रबंधक अजमेर ने लिया भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायजा |  Ajmer Breaking News: भजनलाल सरकार ने पिछले 21 माह में 8,386 रूपए करोड़ की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी- भागीरथ चौधरी |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का अवलोकन, देखी कृषकों को दी जाने वाली सुविधाएं | 

अजमेर न्यूज़: श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का हुआ शानदार आयोजन,आधुनिक तकनीक को अपनाकर सिन्धु सनातन रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न

Post Views 161

December 8, 2024

सेवाधारियों के घर होगी सुख समृद्धि-महंत हनुमानराम, कन्यादान करना सर्वोंतम सेवा कार्य है-महंत स्वरूपदास

श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का हुआ शानदार आयोजन,आधुनिक तकनीक को अपनाकर सिन्धु सनातन रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न
 सेवाधारियों के घर होगी सुख समृद्धि-महंत हनुमानराम, कन्यादान करना सर्वोंतम सेवा कार्य है-महंत स्वरूपदास
समाज के स्थानीय व अप्रवासी भारतीय भामाशाहों व समाजसेवियों का बड़ा योगदान

अजमेर 8 दिसम्बर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और सांई बाबा मंदिर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी एवं स्थानीय रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व अन्य भामाशाहों के सहयोग से श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह की ओर से सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
संत महात्माओं ने दिया आशीर्वाद
आशीर्वाद समारोह में तीर्थराज पुष्कर के श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम ने आशीर्वचन देते हुये कहा कि स्वामी हिरदाराम जी कहते थे कि तन, मन व धन से सेवा करने वालों सेवाधारियांे के घर में सुख समृद्धि होती है। आशीर्वाद समारोह में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने कहा कि कन्यादान करना सर्वोंतम सेवा कार्य है और समाज मंे ऐसे आयोजन करने से रीति रिवाज की जानकारी युवा पीढी को मिलती है। साथ ही तुलसी किशनधाम के स्वामी ईसरदास, श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास, निर्मलधाम के स्वामी आतमदास, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी रामप्रकाश, दादा नारायणदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, योगी गोरधननाथ के साथ संत महात्माओं, भामाशाहों और परिवार जन ने भी आशीर्वाद प्रदान किया।
देशभर के 10 युवक-युवती बंधे विवाह सूत्र में
समारोह सहसंयोजक हरी चन्दनानी ने बताया कि अजमेर के दिव्या शर्मा व भरत चेतनानी, खैरथल (अलवर) सिमरन रमानी व पिंकेश नागरानी, नसीराबाद, बालोतरा (बाड़मेर) प्रिती छबलानी व सुनील कुमार वाधवानी, लाजवंती वाधवानी व जीतू छबलानी, मोनिका ख्यानी व जय राजवानी, बाड़मेर लाजवंती वाधवानी व जीतृ छबलानी, जयपुर तरूणा कुमारी व मुकेश सोनी, पूजा सोनी व राजेश सोनी, केकड़ी (अजमेर) चांदनी कपूर खत्री व राहुल खत्री, झालावाड़ सुमेरपुर तुलसी खेमानी व विशाल बोधवानी, फालना (पाली) व नई दिल्ली आशा चेलानी व धीरज मोरवानी के जोडें विवाह सूत्र में बंधे।
विधि विधान से डिख का हुआ आयोजन
समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें 10 युवक-युवती विवाह सूत्र में बंधे। सिंध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान के पदाधिकारीगण पं. कन्हैया लाल तुलजराम शर्मा, पं. कमल भारद्वाज कोडू राम शर्मा, पं. श्याम सुन्दर नेणु राम शर्मा, पं. विशाल घनश्याम शर्मा, पं. ईं. हरीश चंदरभान शर्मा, की देखरेख में सामाजिक रस्मों के साथ मुख्य मंदिर में सांई बाबा की मूर्ति के समक्ष हॉल में विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराये गये। सभी रस्मों में आचार्य व पुरोहित पं. राजू नत्थू राम शर्मा, पं. संजय अशोक कुमार शर्मा, नसीराबाद, पं. प्रकाश संजय शर्मा, नसीराबाद, पं. निखिल कमल कुमार भारद्वाज, पं. गोपाल अशोक कुमार शमार्,  पं. माहिल विशाल शर्मा का सहयोग रहा। विवाह मंडप की रस्में ब्राह्मण पं. कन्हैया लाल टेऊँ राम शर्मा, पं. किशन अशोक कु मार शर्मा, पं. जयेश शर्मा दिलीप शर्मा, पं. पंकज शर्मा हरीश शर्मा, पं. हेमंत शर्मा पीताम्बर शर्मा , पं. जीतेन्द्र शर्मा कन्हैया लाल शर्मा, पं. मनीष शर्मा प्रकाश शर्मा, पं. पिंकू शर्मा रमेश शर्मा, पं. राहुल शर्मा ईं. हरीश शर्मा,  पं. ललित शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा के देखरेख में सम्पन्न हुई।
बारात का हुआ जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत
        बारात की निकासी बैंड- बाजा-शहनाई-ढोल के साथ सांई बाबा मंकिर से प्रारंभ होकर गूजर वाड़ा, अजय नगर के मुख्य बाजार से 2 किलोमीटर घूम कर वापस सांई बाबा मंदिर पहुंची। बारात मार्ग में अलग अलग सामाजिक, धार्मिक व व्यवसायिक संगठनों व समाज बंधुओं द्वारा स्वागत द्वार, बैनर, पुष्पवर्षा से किया गया। बारात का भव्य स्वागत मंदिर के मध्यम द्वार पर समाज व कन्या पक्ष द्वारा किया गया।
ड्रेस कोड में आए सदस्य
इसी प्रकार समिति के सदस्यों द्वारा ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखा गया है, पुरूषों द्वारा ग्रीन कलर का कुर्ता और सफेद कलर का पाजामा और महिलाओं द्वारा मैहरून कलर का साड़ी पहनी गई।
अप्रवासी भारतीयों ने समारोह में लिया भाग -
विदेशों से भी भामाशाह व अतिथि सम्मिलित हुये जिसमें सुरेश रामनानी निर्मला खानचंदानी, पुष्पा तेजवानी, अनिता परिवार सहित एक दर्जन अप्रवासी भारतीय विवाह में शामिल हुए।
तीन आवासों में 500 मेहमान ठहरे
मेहमान देर रात्रि से आने शुरू हो गये। सर्दियों के मद्देनजर पूरा इंतजाम किया गया। सांई बाबा मंदिर, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम व राजश्री पैलेस में बाहर से आए 500 मेहमानों का आवास रखा गया। शहर के स्थानीय 1500 गणमान्य महानुभवों ने शिरकत की।
आधुनिक तकनीक का हुआ उपयोग
आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण वॉकी-टॉकी द्वारा नियंत्रित किया गया। 10 वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर द्वारा हर पल को कैद किया गया। ड्रोन कैमरा से पूरे विवाह समारोह के दृश्य को देखने के लिए समारोह स्थल पर दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई।
स्पेशल भोजन की व्यवस्था
दादा रामचंद्र गुलाबानी परिवार की तरफ से सभी आमंत्रित बारातियों, मेहमानों के लिए नाश्ता, दोपहर भोजन व हाई टी की स्पेशल व्यवस्था की गई।
35 संस्थाओं के 200 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिया योगदान
अजमेर की 35 पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य एक जुट होकर कन्यादान समारोह में विभिन्न समितियों के माध्यम से सराहनीय सेवाएंे दी गईं।
कन्यादान में बढ़-चढ़ कर भामाशाह ने किया सहयोग
समारोह में समाज के सुरेश रामनानी (यू.एस.ए), महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, दिलीप व श्रीधर चंदनानी, सिन्धी लेडिज क्लब, किशनानी परिवार, सुरेश के. लाल (जापान), राजा थारानी, महेन्द्र मनकानी, शंकर बदलानी, कु. जागृति तेजवानी, प्रवीण लूला (यू.एस.ए), कमलेश तेजवानी, राजू तुल्सयानी, भगवान गुलाबानी, कुतनू अफ्रीका, गिरधारी निहलानी, नारायणदास थदानी, कु. किरण मोतियानी, चन्दर कुमार नौतानी, जगदीश टोपानी, ललित लौगानी, दिलीप भूरानी, रमेश गुलाबानी (दुबई), वासुदेव मंघानी गुलकंद वालों की स्मृति में उनके परिवार द्वारा व भाउ खुशालदास, मनीश, कर्मा एस. लाल (जापान), मंजू लूला (यू.एस.ए), पारवानी परिवार हरीश-रेनू पारवानी, झूलेलाल मंदिर मदार, सिंधी सोशल वेलफेयर सोसायटी, नाका मदार, नत्थू भाई हरपलानी, गोवर्धन दास मोतियानी, जयकिशन हरवानी, मोहनदास मुलानी, प्रदीप बदलानी, शिवकुमार भागचन्दानी, दीपक लख्वानी, राजकुमार मंघनानी, दिलीप थदानी, कनिष्का बदलानी, भारती बदलानी, ओम प्रकाश हीरानन्दानी, रेणू बदलानी, नरेश बदलानी, सुश्री ओम लालचन्दानी, नरेन्द्र मीरचन्दानी, दीपक साधवानी व वरिदयानी, रामचंदानी, झामनानी, आई.जी. भम्भानी, जगवानी, मूलचंदानी, वंश मंघानी परिवार, आगरा निवासी दिलीप कालरा, जयपुर निवासी मिनाक्षी टेंकचंदानी, नासिक निवासी वासुदेव अछरा भामाशाओं से ऑनलाइन, नगद राशियां भी प्राप्त हुई।
सोने-चांदी, सुख-सुविधा, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री के साथ समाज दिये 65 उपहार
स्वर्ण एवं रजत उपहार: मंगलसूत्र मय पेंडल -सोना 3 ग्राम, सोने की गिन्नी, कन्यादान की रिंग- सोना 3 ग्राम पायल, सोनी की गिन्नी, बिछुआ चांदी के प्रति व्यक्ति, चांदी जी गाय व तुलसी, चांदी के सिक्के। सुख-सुविधा उपहार: स्टील अलमारी, फ्रिज, टी.वी. एलईडी, वाशिंग मशीन वाल्टॉज, सिलाई मशीन पैरों वाली, कूलर, सूटकेस दो, कुर्सियां 6 का सेट, डिनर सेट स्टील, मिक्सर ग्राण्डर, गैस चूल्हा, कोठो, इलेक्ट्रिक प्रेस, छत का पंखा, मोबाइल, हैण्डग्राइंडर, टिफिन मिल्टन, वॉच दुल्हन, कुकर 3 लीटर, दूल्हे की घड़ी।
वस्त्र उपहार: डबल बेड मय गद्दे व तकिया, दूल्हे की ड्रेस: जोधपुरी सूट व शर्ट, शादी की लंहगा बेस दुल्हन के लिये, दुल्हन की 5 ड्रेस प्रति, दुल्हन की आर्टिफिशन ज्वैलरी, दूल्हे की मां की ड्रेस, दूल्हे के पिता की ड्रेस, एंयर - जो वग्ो, एंयराणी जो वग्ो, कम्बल, रूमाल, मुकट, छिपरी, काती, ढक की ड्रेस साड़ी, सुरमेदानी, विज्णी, दबूस ऐं  थाली, कटोरी, दुल्हे की दाडी का सामान प्रति नग, बेडशीट व तकिए कवर के साथ, रात्रि का दुल्हन का सूट/गाउन, टावल सेट, दुल्हे के जूते, दुल्हन के सेण्डल, कन्या का स्वेटर, वर का इनर, दुल्हन का पर्स, मैकअप सामान, दुल्हन का सुहाग का चुड़ा,
गृहस्थ सामान उपहार: मिठाई 2 किलो, दूल्हन की चुड़िया- सुहाग का चूडा, चोपर, गैस लाइटर, चाकू, पीलर सैट, केसरोल सेट, स्टील मोरियो, स्टील की टंकी, फ्रिज बोतल, वॉटर कैम्पर। पूजन सामग्री: भगवत गीता, नारियल 1 मिसरी 1 संग, चावल का कटा,ताजा फल जो टोकरी, सूखा मेवा की ट्रे पापड़, छुगा, मेगी, संयू व सम्पूर्ण पूजन सामग्री।
समारोह में महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी, शंकर बदलनी, दिशा प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, कुसुम आर्य, प्रेम केवलरमानी, सुनील खानचंदानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दीपक साधवानी, दिनेश मूरजानी, ओमप्रकाश हीरांनदानी, हरीश झामनानी, नरेन शाहनी भगत, जगदीश अभिचन्दानी, भगवान कलवानी, ईश्वर ठारानी, गुरबक्ष मीरानी, नारायणदास थदानी, जी.डी. वरन्दानी, राजा थारानी, सुरेश कोटवानी, राधाकृष्ण आहूजा, गोपीचंद गोलानी, हरीश वरियानी, जोधा टेकचंदानी,  सहित समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved