Post Views 171
December 5, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे राजस्थान के जल संरक्षण और भूजल स्तर सुधार के लिए वरदान बताया। इस कार्यक्रम के तहत 45,000 ट्यूबवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे।
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के संकल्प को साकार करने के लिए यह पहल की गई है।
भूजल पुनर्भरण:आधुनिक रिचार्ज शाफ्ट्स के जरिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार में भूजल स्तर में सुधार।
जनभागीदारी:प्रवासी बंधुओं का मातृभूमि के विकास में योगदान।
जल संरक्षण:वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण कर पानी की बर्बादी रोकना।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, "यह अभियान राजस्थान के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या को कम करेगा।"
केंद्रीय युवा मामले और खेलमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की।
चर्चा के प्रमुख विषय:युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास।खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण।श्रम और रोजगार से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "युवाओं को रोजगार के साथ कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।"
जल संरक्षण:‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम राजस्थान में भूजल स्तर बढ़ाने और जल संकट को हल करने में अहम भूमिका निभाएगा।
रोजगार:जल संरक्षण और कौशल विकास से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
प्रवासी बंधुओं का योगदान:कार्यक्रम से प्रवासी भारतीयों को अपनी मातृभूमि के विकास में सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved