For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101959868
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 

राष्ट्रीय न्यूज़: भागीरथ चौधरी ने किया मेरे गांव की मिट्टी अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता

Post Views 121

December 5, 2024

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को अपने दिल्ली स्थित आवास से ‘मेरे गांव की मिट्टी - शुद्ध उगाओ, शुद्ध खिलाओ’ अभियान का किया शुभारंभ

भागीरथ चौधरी ने किया मेरे गांव की मिट्टी अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया "मेरे गांव की मिट्टी" अभियान का शुभारंभ, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी जैविक और प्राकृतिक खेती को दे रही है बढ़ावा

मदनगंज किशनगढ़ , 5 दिसंबर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को अपने दिल्ली स्थित आवास से ‘मेरे गांव की मिट्टी - शुद्ध उगाओ, शुद्ध खिलाओ’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान की पहल भारत की प्रमुख मसाला कंपनी एमडीएच ने की है। इसका उद्देश्य किसानों को पेस्टीसाइड के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण तथा पेस्टीसाइड मुक्त फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में किसानों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लेकिन यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसान फसल की गुणवत्ता पर ध्यान दें। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि ‘मेरे गांव की मिट्टी’ जैसी पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि उनके खेतों की उर्वरता और उत्पादकता को भी बनाए रखेगी। यह अभियान किसानों को पेस्टीसाइड के प्रयोग को कम करने और अधिक स्वस्थ व स्वच्छ कृषि उत्पाद उगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

भारतीय कृषि उत्पादों का वैश्विक बाजार : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि दुनिया अब ऑर्गेनिक खेती की ओर देख रही है। पेस्टीसाइड-मुक्त उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, यह अभियान किसानों के लिए जागरूकता और मार्गदर्शन का माध्यम बनेगा। स्वस्थ खाना तभी संभव है जब किसान स्वस्थ उत्पाद उगाएं। केंद्रीय मंत्री ने भागीरथ चौधरी ने बताया कि भारतीय कृषि उत्पादों का निर्यात लगभग 55 अरब डॉलर का है, जिसमें मसालों का योगदान तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2023-24 में मसालों के निर्यात में 12% की वृद्धि हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के अभियानों से भारतीय मसाला उद्योग का आकार 2030 तक 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

राजस्थान के किसानों के लिए विशेष फोकस : राजस्थान में उगाए जाने वाले जीरा, धनिया, लाल मिर्च, और अन्य मसालों की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए यह अभियान विशेष योगदान देगा। एमडीएच के सदस्य प्रेम अरोड़ा ने बताया कि यह कंपनी पेस्टीसाइड-मुक्त मसालों को ही प्रोसेस करती है और किसानों को इस दिशा में प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

 गणमान्य लोग रहे उपस्थित : इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम अरोड, राजस्थान नागौर से सुरेश राठी, एमडीएच परिवार से शरद राठी, स्पाईस बोर्ड ऑफ इंडिया से दिनेश बिष्ट, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जनरल सक्रेटरी और खाद्य तेल कारोबारी हमेंत गुप्ता, कैमीकल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जनरल सक्रेटरी और सदर बाजार फडरेशन के प्रधान राकेश यादव, एमडीएच के राजेन्द्र कुमार और सीपीएआई से बीके सभरवाल भी मौजूद रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved