Post Views 151
November 30, 2024
कोलकाता के अस्पताल ने बांग्लादेश से बदला लेने के लिए ऐसा तरीका अपना, जो चर्चा में आ गया है. कोलकाता के जेएन रे अस्पताल ने हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक के अत्याचार और भारत के तिंरगे के अपमान के बाद अपने अस्पताल में बांग्लादेशी मरीजों का इलाज न करने की बात कही है.
अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा - ''हिंदुओं पर अत्याचार और भारत के तिरंगे का अपमान होते देख हमने बांग्लादेशियों का इलाज बंद करने का फैसला किया है'. भारत ने उनकी स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बावजूद हम भारत विरोधी भावनाओं को देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अन्य अस्पताल भी हमारा समर्थन करेंगे और इसी तरह के कदम उठाएंगे.''
#KolkataHospital #Doctors #BangladeshiPatients
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved