For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113900395
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: दयानंद कॉलेज के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। |  Ajmer Breaking News: OBC सर्वे ड्यूटी एवं विभाग से अतिरिक्त अन्य कार्य को निरस्त करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत जनता कॉलोनी वैशाली नगर में बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, घर के ताले तोड़कर 15000 की नगदी सहीत अन्य सामान चोरी कर हुए फरार |  Ajmer Breaking News: अजमेर एसीबी ने केकड़ी डिस्कॉम के टेक्नीशियन असिस्टेंट नाथूलाल को किया था ट्रेप, नाथूलाल को 14 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते किया था ट्रेप, आज एसीबी ने घूसखोर नाथूलाल को न्यायालय में किया पेश |  Ajmer Breaking News: अजमेर शरीफ़ उर्स में शिरकत के लिए हज़ारों सूफी,कलंदरो और मलंगों का जत्था दिल्ली के हज़रत भूरे शाह गाज़ी बाबा की दरगाह से रवाना हुआ |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान ,जांच दल द्वारा 6 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पशुपालन विभाग अजमेर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। |  Ajmer Breaking News: पिछली रात हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) के मुक़द्दस आस्ताने पर ब्राज़ील से आए हुए १०८ ज़ाएरिन का रूह परवर इज्तिमा हुआ। |  Ajmer Breaking News: जयपुर के बाद अब अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट और ख्वाजा साहब की दरगाह को बम से उड़ने की धमकी का मिला ईमेल, |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत युवती से अश्लील हरकतें,छेड़छाड़, पीछा करने ओर वीडियो वायरल करने का मामला आया सामने,  | 

राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट का फैसला: शांति धारीवाल सहित जेडीए के तीन अधिकारियों पर फिर से होगी आपराधिक सुनवाई, हाईकोर्ट के आदेश रद्द

Post Views 351

November 5, 2024

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले में शामिल सभी पक्षों पर पुनः आपराधिक सुनवाई होगी। हाईकोर्ट को निर्देशित किया कि वह छह महीने के भीतर मामले की सुनवाई पूरी करके अपना फैसला सुनाए।

सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में फैसला सुनाते हुए कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के तीन तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई बहाल कर दी है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भूयान की बेंच ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों को रद्द कर दिया है, जिनमें एकल पट्टा मामले में आपराधिक कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देश दिए हैं कि वह मामले की सुनवाई छह महीने में पूरी करके अपना निर्णय दे।

आरटीआई एक्टिविस्ट अशोक पाठक द्वारा दायर की गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया। पाठक ने हाईकोर्ट के दो आदेशों, जो 17 जनवरी 2023 और 15 नवंबर 2022 को दिए गए थे, के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इन आदेशों में हाईकोर्ट ने जेडीए के तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, डिप्टी सचिव निष्काम दिवाकर, और जोन उपायुक्त ओंकारमल सैनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई को समाप्त कर दिया था।

29 जून 2011 को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर शैलेंद्र गर्ग के नाम पर एकल पट्टा जारी किया था। 2013 में रामशरण सिंह नामक परिवादी ने इस मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में की थी। इसके बाद तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, डिप्टी सचिव निष्काम दिवाकर, जोन उपायुक्त ओंकारमल सैनी, और शैलेंद्र गर्ग समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया गया और एसीबी ने उनके खिलाफ चालान पेश किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेडीए ने 25 मई 2013 को एकल पट्टा निरस्त कर दिया। हालांकि, इस प्रकरण में एसीबी ने समय-समय पर तीन क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत कीं, जिनमें आरोपियों को क्लीन चिट दी गई। हाईकोर्ट ने 17 जनवरी 2023 को अपने आदेश में एसीबी द्वारा आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट को वापस लेने के निर्णय को सही ठहराया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अब हाईकोर्ट के दोनों आदेशों को रद्द कर दिया है।

विधायक शांति धारीवाल को भी इस मामले में झटका लगा है। परिवादी ने उन्हें आरोपी बनाने का प्रार्थना पत्र एसीबी कोर्ट में प्रस्तुत किया था, जिसे लेकर धारीवाल ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने 15 नवंबर 2022 को धारीवाल को राहत देते हुए उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई समाप्त कर दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिससे धारीवाल के खिलाफ फिर से सुनवाई शुरू हो सकती है।

गहलोत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल 2024 में प्रस्तुत एफिडेविट में धारीवाल समेत सभी आरोपियों को क्लीन चिट दी थी। हालांकि, कुछ समय बाद सरकार ने यू-टर्न लेते हुए नया एफिडेविट पेश किया, जिसमें कहा गया कि तीन अधिकारियों और शांति धारीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला बनता है। यह यू-टर्न और सुप्रीम कोर्ट का ताजा आदेश, राज्य के प्रशासन और राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले में शामिल सभी पक्षों पर पुनः आपराधिक सुनवाई होगी। हाईकोर्ट को निर्देशित किया गया है कि वह छह महीने के भीतर मामले की सुनवाई पूरी करके अपना फैसला सुनाए।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved