Post Views 11
September 27, 2023
मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात को इएमयू ट्रेन पटरी छोड़कर अचानक प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कुछ देर प्लेटफार्म पर दौड़ते हुए लाइट के पोल से टकरा कर रुकी।अचानक हुए इस घटनाक्रम सेवहां अफरा तफरी माहौल पैदा हो गया यात्री जान बचाने के लिए भागने लगे। दिल्ली शकूर बस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की इएमयू ट्रेन प्रतिदिन चलती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूर बस्ती से चली। ट्रेन रात 10 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंची।
दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाला शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्री उतारने के बाद वापस शकूरबस्ती जाने के लिए प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था। इस दौरान ट्रेन में स्पीड अचानक बढ़ गई और एडिंग पॉइंट को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चढ़ गई। इस घटनाक्रम सेप्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया । आरपीएफ और जीआरपी केजवानघटना स्तर पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।
इएमयू ट्रेन संख्या 64910 को मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर शंटिंग कर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। गनीमत रही कि उस समय मौके पर भीड़ नहीं थी। अगर पोल से टकराकर ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved