Post Views 11
April 1, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंजाब में अमृतपाल सिंह जैसे अलगाववादियों के उदय के लिए केंद्र में भाजपा द्वारा अपनाई जा रही हिंदू राष्ट्र विचारधारा ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी फिर से पनपने के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक कि हिंदू विचारधारा ही दोषी है। भरतपुर संभाग के कांग्रेस के सम्मेलन में सीएम गहलोत ने कहा कि देश हित में यही है कि अगर आप सब धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो यह देश एक और अखंड रहेगा। उन्होंने कहा कि एक नया आदमी आ गया अमृतपाल सिंह जो कह रहा है कि मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं खाली स्थान की बात क्यों नहीं करूं।सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसी हिम्मत क्यों हुई यह हिम्मत इसलिए हुई क्योंकि आप हिंदू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सोचिए गा कि इस बात को धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम होता है और आग लगाना बड़ा आसान काम है। उन्होंने कहा कि आपको बुझाने में वक्त लगता है आप सोचते हैं कि तोड़ना आसान है जोड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है। सीएम गहलोत ने कहा कि यही कारण है कि अमृतपाल की हिम्मत हो गई आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हो मैं क्यों नहीं खाली स्थान की बात करूं।
सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया जिसके कारण उनकी हत्या हुई। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश अखंड रहा उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी अमृतपाल 18 मार्च को उनके संगठन वारिस पंजाब दे पर पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार है। यही नहीं पिछले 3 दिन से दो कथित वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं और एक ऑडियो भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि सरकार को इस पर समय पर ध्यान रखकर कार्रवाई करनी चाहिए थी जो नहीं हो पाई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved