Post Views 11
April 1, 2023
डब्लु गोस्वामी का राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड 7 अप्रैल को जयपुर - राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल 2023 को केसर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने डब्लु गोस्वामी ब्यूरोचीफ, हर खबर टीवी चैनल, सांभर, जिला जयपुर राजस्थान का कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड के लिये प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया है। प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के सम्मापन में किया जा रहा है भारतीय राजदूतावास काठमाण्डो (नेपाल) में रजिस्टर्ड 4699 / 2018 भारतीय नागरिक एवं संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृत्व मे एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल इण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली. प्रतिभाओं को मंच के प्रेरण स्त्रोत अतिथियों द्वारा न्यायमूर्ति परमानन्द झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार का आशीर्वाद पत्र प्रतिभाओं को भेंट किया जायेगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved