Post Views 11
March 20, 2023
चिरंजीवी योजना में भामाशाह ने दिया सहयोग
अजमेर, 20 मार्च।उपखण्ड़ क्षेत्र मसूदा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऎसे परिवार जो बीमा राशि वहन करने में असमर्थ थे। उनकी बीमा राशि वहन करने के लिए उपखण्ड प्रशासन द्वारा भामाशाहों को प्रोत्साहित किया गया। इस कडी में भामाशाह श्री अशोक साहू पूर्व सरपंच सथाना द्वारा बीमा राशि वहन नहीं करने वाले 20 परिवाराें की बीमा राशि 850 रूपये प्रति परिवार की दर से वहन कर वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडने का कार्य किया।इस कार्य को करने पर उपखण्ड अधिकारी मसूदा श्री भरत राज गुर्जर द्वारा भामाशाह श्री अशोक साहू पूर्व सरपंच सथाना का कार्यालय में साफा पहनकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान कार्यालय में विकास अधिकारी, पंचायत समिति, मसूदा, ग्राम पंचायत मसूदा, सरपंच प्रतिनिधि श्री गोविन्दप्रकाश धूत उपस्थित रहे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved