Post Views 11
March 20, 2023
अटल भू-जल योजना ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
अजमेर, 20 मार्च। जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, अटल जल भू-जल विभाग द्वारा अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईटी सेन्टर पंचायत समिति श्रीनगर के सभागार भवन में किया गया।इसमें भू-जल विभाग के नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, अटल भू-जल योजना श्री महेन्द्र चौहान द्वारा अटल भूजल योजना में विभागीय कार्यो, जल सुरक्षा योजना तथा योजना के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वर्षा जल सरंक्षण कर भू-जल स्तर मे सुधार लाने के लिए आग्रह किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता श्री आर.डी. गुर्जर सहायक अभियंता, पंचायत समिति श्रीनगर द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कृषि में कम पानी की आवश्यकता वाली फसलो के उत्पादन, फव्वारा, बुदं-बुदं सिंचाई विधि एवं पाईप लाईन के द्वारा भूमिगत जल की बचत की जा सकती है।
कार्यशाला का संचालन सहायक नोडल अधिकारी, डीपीएमयू, अटल भू-जल योजना श्री अशोक सिंह तवंर द्वारा किया गया। योजना की प्रगति के बारे में सक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला जल संसाधन विभाग से श्री रामलाल गुर्जर, संरपच श्रीमती कौशल्या देवी, संरपच श्री मुकेश गुर्जर, संरपच श्रीमती संजना गुर्जर, वरिष्ठ सहायक श्री किशोर विधानी, कनिष्ठ सहायक श्री पवन अग्रवाल, कनिष्ठ सहायक श्री पवन काबरा, आईईसी विशेषज्ञ श्री धनराज सुमन, कृषि विशेषज्ञ श्री प्रदीप चौधरी आदि एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य तथा डीआईपी कर्मचारी, डीपीएमयू, अटल भू-जल योजना उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved