Post Views 101
March 20, 2023
नगर निगम की ओर से 21 मार्च को नई चौपाटी पर विक्रम मेले का होगा भव्य आयोजन , रंगारंग कार्यक्रमों के संग बच्चे घुड़सवारी, ऊंटगाड़ी व स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाएंगे लुत्फ
नगर निगम अजमेर के तत्वावधान में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर दिनांक 21.03.2023 को भव्य विक्रम मेले का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को महापौर श्रीमति ब्रजलता हाड़ा,उपमहापौर नीरज जैन,नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली,भाजपा नेता डॉ प्रियशील हाड़ा,पार्षद रूबी जैन, सहित अन्य पार्षद, अधिकारियों ने नव संवत्सर की पूर्व संध्या 21 मार्च को आयोजित किए जा रहे विक्रम मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया।
डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर विक्रम संवत 2080 की पूर्व संध्या पर भव्य विक्रम मेले का आयोजन होगा । इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले का आकर्षण नन्हे बच्चों को निशुल्क झूले, घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी और घुड़सवारी करने का मौका मिलेगा। मेले में आने वाले शहरवासियों सहित बच्चों के लिए कठपुतली और जादू का खेल आकर्षण का केंद्र होगा। अजमेर शहर की खेल प्रतिभा जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर अजमेर शहर का नाम रोशन किया है ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार साहित्य रंगमंच कर्मी, गायन, नृत्य आदि में अजमेर शहर का नाम रोशन करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित करेंगे। सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों और कलाकारों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। फोटोग्राफी क्षेत्र में जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है उन्हें भी सम्मानित करेंगे।
श्रेष्ठ वार्डो को किया जाएगा सम्मानित किया जाएगा। मेयर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि यह तय किया गया कि निगम के समस्त 10 सर्किल के मध्य सफाई प्रतियोगिता आयोजित करवाकर श्रेष्ठ जोन को सम्मानित किया जाए। सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक और जमादारो को जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ कार्य किए हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
विक्रम मेले के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर हैंडीक्राफ्ट की स्टाल, विभिन्न सामाजिक संगठनो विद्यालयों की भी झांकी प्रदर्शित की जाएगी साथी मलखब, जूडो, योगा एवं कराटे का भी प्रदर्शन होगा।
डिप्टी मेयर जैन ने बताया कि विक्रम संवत 2080 के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान 2080 दीपको से आनासागर चौपाटी
जगमगाएगी। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए यह आयोजन आकर्षण का केंद्र होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved