Post Views 11
March 20, 2023
मोबाईल लूट का आरोपी गिरफतार एक मोबाईल व लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
17.03.2023 को परिवादी सुनील दिलवानी पुत्र गिरधारी जाति सिधी उम्र 52 साल निवासी मकान नम्बर 6-ए, कम्यूनिटी हॉल के पीछे धोलाभाटा अजमेर पुलिस थाना अलवरगेट जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की प्रस्तुत की कि और मेरी पत्नि श्रीमति अजना दिलवानी दिनांक 12.03.2023 को समय करीब 9. 30 पी.एन. पर मेरी स्कूटी एक्टीचा नम्बर RJD1KS-6498 से अलवरगेट चौराहा से अपने घर धोलाभाटा जा रहे थे। मेयो लिंक रोड पर मेयो गर्ल्स स्कूल गेट के पास पहुंचे तो हमारे पीछे से दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आये और मेरी पत्नि का पर्स छीनकर ले गये जिसमें एक मोबाइल फोन ONE PLUS कम्पनी का था जिसमें सीम 9460326870 डली हुई थी और पर्स में 4000-5000 रूपये नगद रखे हुये थे जो तेजगति से छीनकर भाग गये। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 94/2023 अपराध आई पी सी की धारा 392 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान व अज्ञात माल मुल्जिमान की पतारसी प्रारम्भ की गई। अजमेर शहर में चोरी, लूट नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, चूनाराम जाट,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं मुख्यालय सुनील कुमार विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक, वृत दक्षिण शहर सुनील सिहाग के नेतृत्व में थानाधिकारी, थाना अलवरगेट श्याम सिंह के निर्देशन में थाना अलवरगेट अजमेर पर सहायक उप निरीक्षक नन्द भंवर सिंह, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार, बनवारी लाल,सुखराम,भगत सिंह की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए आसूचनाओं / तकनीकी सूचनाओ का संकलन किया गया। प्रकरण हाजा में तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य का संकलन कर मोबाईल लूट के संदिग्ध आरोपी उमेश कुमार पुत्र मोहन लाल जाति कोली उम्र 24 साल निवासी शिवशक्ति कॉलोनी, तानाजी नगर धाननाडी अजमेर को दिनांक 18.03 2023 को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने दिनांक 12.03.2023 को अपने साथी अन्नू के साथ बिना नम्बरी मोटर साईकिल पर मुस्तगीस मुकदमा की पत्नि श्रीमति अजना टिलवानी का पर्स जिसमें एक मोबाईल फोन व 4-5 हजार रुपये थे को लूट करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त उमेश कुमार के कब्जे से लूट किया गया मोबाईल फोन बरामद किया जाकर बाद अनुसधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण हाजा में शेष आरोपी ओजस्वी कुमार चित्तोड़िया उर्फ अन्नु को गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से दिनांक 19.03.2023 को दस्तयाब किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया गया एवं लूट में पर्स व पैसों के बारे में अनुसधान व अभियुक्त से अजमेर शहर में हुई मोबाईल व अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।
तरीका ए वारदात :- अभियुक्तगण द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिए स्कूटी सवार महिलाओं के पर्स तेजगति से मोटर साईकिल चलाकर लूट करना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved